हापुड़ में एक माह बाद 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में अभी से ही सीटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। पद्मावत, काशी विश्वनाथ, अवध असम, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच में अभी से सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में होली पर यात्रियों को घर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हापुड़ के साथ ही आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में दूसरे जिलों व राज्यों के लोग नौकरी, व्यवसाय करते हैं। होली को त्योहार लोग अपने घर जाकर मनाते हैं। त्योहार पर घर जाने के लिए लोग एक माह पहले से ही टिकट बुक कराने लगते हैं।
होली पर घर से दूर रह रहे लोगों को घर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी। जिसके चलते अभी से ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। होली से दो दिन पूर्व 12 मार्च को पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 216 और लखनऊ मेल एक्सप्रेस में 152 सीटों पर वेटिंग है।
इसके साथ ही अयोध्या एक्सप्रेस, सद्भावना, काशी विश्वनाथ, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में भी सीटें फुल हो चुकी है। एसी कोच में भी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों में सीट पाने को लेकर मारामारी का सामना करना पड़ रहा है।