हापुड़ में ईद पर खरीदारी के लिए बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। कपड़ों के साथ कॉस्मेटिक की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ दुकानों पर उमड़ रही है। इस साल नायरा और अफगानी सूट महिलाओं की पसंद बना हुआ है, वहीं युवाओं की पसंद कुर्ता पायजामा है।
चांद का दीदार होने के बाद 31 मार्च या एक अप्रैल को इंद का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार नजदीक आते ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। देर रात तक ईद की खरीदारी को लेकर चहल पहल का माहौल देखा जा रहा है। लोग देर रात तक खरीदारी कर रहे है। ऐसे में ईद को लेकर लोग उत्साह के साथ खरीदारी में लगे है।
शहर के पुराना बाजार, कोठी गेट, खाई बाजार में सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ी की दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। नए कपड़े, जूते, चूडियां, श्रृंगार का सामान से लेकर जरुरत के सामान की खूब खरीदारी की जा रही है। युवा कुर्ता पायजामा, तो महिलाएं सलवार सूट खरीद रही हैं। बच्चों के लिए शेरवानी, जींस, टीशर्ट की खरीदारी की जा रही है।
सेवईयां, खजूर, खीर व अन्य पकवानों के लिए भी खरीदारी की जा रही है। कोठी गेट स्थित साथी फैशन क्लॉथ के संचालक शाकिब हवारी ने बताया कि ईद पर इस बार महिलाओं को नायरा, शरारा, आलिया, अफगानी सूट पसंद आ रहा है, जिससे इनकी मांग भी बढ़ गई है।