जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में इस बार डायरिया नए लक्षण दे रहा है। डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उल्टी-दस्त से शरीर में नमक और पानी की कमी इतनी तेज हो रही है। बीपी घटने से मरीज बेहोश हो रहे है।
जिला अस्पताल के फिजिशियन, डॉ. प्रदीप मित्तल ने डायरिया के मरीजों की तबियत तेजी से बिगडने की वहज के संबंध में बताया कि रोगियों को इस बार दस्त अधिक बार आ रहे हैं। पानी और नमक की कमी अधिक हो जाती है। इसी तरह सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में भी रोगी आ रहे हैं।
ऐसे मरीजों में डायरिया के बाद तेजी से कमजोरी आती है और बेहोशी आ जाती है। मरीजों में बीपी का स्तर 85/45 मिला है, ऐसे मरीज बेहोशी की हालत में भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। उनका बीपी और पल्स नहीं मिलती। बृहस्पतिवार रात में आए दो मरीज बेहोश भी हो गए, जिन्हें ड्रिप और आवश्यक दवाएं दी गई।
प्राइवेट अस्पतालों के वार्ड भरने लगे हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में हर रोज 4500 से अधिक मरीज आ रहे हैं।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया के मरीज बढ़े हैं, इनकी देखरेख के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं। गर्मी में सावधानी बरत कर इस तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।