जनपद हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित ब्रजनाथपुर से सपनावत पुल तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। हजारों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। अगले महीने चीनी मिल भी चल जाएगा, ऐसे में गन्ने से लदे वाहनों का आवागमन प्रभावित होगा। जिससे पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल तक गन्ना लाना मुश्किल होगा। इस मामले में चीनी मिल और स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत कर सड़क के निर्माण की मांग उठाई है।
ब्रजनाथपुर चीनी मिल में हजारों किसान गन्ने की सप्लाई करते हैं। खेतों से गन्ना लाकर सीधे गेट पर तौल कराते हैं। हरसिंहपुर, ब्रजनाथपुर, सपनावत, ढहाना, बड़ौदा सिहानी, बझैड़ा कला के किसान भी आवागमन के लिए नहर की पटरी पर बनी सड़क का ही सहारा लेते हैं। लेकिन सालों से इसका निम नहीं हो सका है। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही दूर दराज से आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सडक़ में इतने गहरे गड्ढे हैं कि कई बार वाहनों की कमानी तक टूट गई है। सड़कें आज भी खस्ताहाल हैं। सड़कों का हाल यह है की आने जाने वाले राहगीरों को सड़को में गड्ढों के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो यहां से गुजरना भी मुश्किल होता है। गड्ढे में पहिया पड़ने से वाहन भी पलट जाते हैं। पैराई सत्र शुरू होने जा रहा है, इसे लेकर ब्रजनाथपुर चीनी मिल प्रबंधन ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजा है।
हापुड़ एडीएम संदीप सिंह- ने बताया की सड़क का सर्वे कराकर, रिपोर्ट ली जाएगी। लोगों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए सड़क का निर्माण कराया जाएगा। संबंधित विभाग को भी निर्देशित करेंगे।