रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं है शौचालय और स्नान घर, जो हैं उनकी हालत हुई जर्जर
जनपद हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर हाल ही में बनाए गए डिलक्स टॉयलेट बिना चालू हुए ही जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं।
फिलहाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक भी शौचालय और स्नान घर नहीं है। रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट न होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें इसके लिए रेलवे ने वर्ष 2016 में डीलक्स शौचालय (पेय एंड यूज) बनाने का निर्णय लिया था।
इसके लिए साइकिल स्टैंड के सामने एक हजार वर्ग फीट की जमीन को चिन्हित किया गया था। वर्ष 2019 में इसका टेंडर जारी कर बनवा दिया गया था। शौचालयों के रखरखाव करने की भी जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी जाती।
सीएमआई एचसी मीना ने बताया कि डिलक्स शौचालय और बुकिंग कार्यालय के बाहर बने हुए शौचालयों का ऑनलाइन टेंडर जारी किया हुआ है। टेंडर जारी होते ही दोनों ही शौचालयों को शुरू करा दिया जाएगा।