हापुड़ पालिका चुनाव में 12 वार्ड चेयरमैन पद की तकदीर तय करेंगे। 41 वार्डों में से इन 12 वार्डों में 86071 मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं का 38.26 फीसदी है।
निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण सूची जारी होने पर चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वार्डों में आरक्षण को लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं, छह अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। उधर, सत्ता पक्ष और विपक्ष चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए मजबूत प्रत्याशी तलाश रहे हैं।
हापुड़ शहर के 12 वार्डों के मतदाता स्थानीय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की ताजपोशी में बड़ी भूमिका निभाएंगे। चुनाव लड़ने के इच्छुक भावी प्रत्याशी इन्हीं वार्डों में अपना तारणहार तलाश रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर संभव सेंध लगाने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे प्रत्याशी की परख की जा रही है, जिनकी 12 वार्डों में सीधे पकड़ हो।
उधर, सोमवार शाम तक वार्डों के आरक्षण को लेकर कुल पांच आपत्तियां दर्ज कराई गई। इसमें हापुड़ में चार और पिलखुवा में एक आपत्ति शामिल है। गढ़ और बाबूगढ़ से फिलहाल कोई आपत्ति नहीं आई है।
वहीं, सत्ता पक्ष और अन्य राजनीति पार्टियों के जिला कार्यालयों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक भावी प्रत्याशियों के आवेदन आने शुरू हो गए हैं। हालांकि आपत्ति दर्ज कराने का बृहस्पतिवार को अंतिम दिन है। ऐसे में कितने दावेदार आपत्तियां दर्ज कराते हैं, यह बृहस्पतिवार को ही पता चलेगा। वहीं, अधिकारियों ने भी पालिका चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। चुनाव में ड्यूटी करने वाले सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी- का कहना है की वार्डों के आरक्षण को लेकर छह अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम दिन है। सोमवार तक पांच आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। बूथों पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जा चुका है। वहीं चुनाव में ड्यूटी के लिए आरओ और एआरओ की नियुक्ति की जा रही है।