चोरों में हापुड़ पुलिस के प्रति खौफ नहीं दिख रहा है। अब चोर पुलिस के अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आनंद विहार स्थित अपर पुलिस उपायुक्त के मकान से चोर हजारों का माल चोरी कर फरार हो गए।
दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार ब्लाक डी-174 सतीश चंद वर्तमान में कमिश्नरेट प्रयागराज में अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के पद पर तैनात हैं। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसमें घटना रिकॉर्ड हुई है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 31 अक्तूबर को ई-रिक्शा पर सवार होकर एक चोर उनके आवास के बाहर पहुंचा। ई-रिक्शा बाहर खड़ी कर वह दीवार फांदकर अंदर घुस गया। बेखौफ चोर मकान से कटर मशीन, ग्राइंडर, रबिंग पेपर और बड़ी ग्राइंडर मशीन चोरी कर फरार हो गया। जिसके बाद उन्होंने छह नवंबर को कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।