हापुड़ में एसएसवी पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरियों के रुकने का सिलसिला नहीं थम रहा है। चौकी के पीछे स्थित अपना घर कालोनी में चोर बंद पड़े मकान से लाखों का माल समेटकर भाग निकले। घटना के वक्त परिवार नोएडा किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लोग जब वापस लौटे तो तीन चोर एक लाख नकदी और पांच लाख के गहने चोरी कर घर से निकलकर भाग गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
अपनाघर कालोनी निवासी मनोज सिंघल का बैटरी का काम है। शनिवार को वे किसी कार्यक्रम के सिलसिले में परिवार के सदस्यों के साथ नोएडा गए थे। देर शाम जब परिवार के साथ वह घर वापस लौटे, तो तीन चोर उनके घर से निकलकर वहां से भाग गए। अंदर जाने पर पता चला कि चोर करीब एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और चार से पांच लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। सूचना के बाद सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे।
इस दौरान फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। इस आधार पर चोरों की पहचान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।