हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर ये पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार की रात चोरो ने गढ़ रोड पर रेलवे फाटक के पास एक लोहे के गोदाम को अपना निशाना बना लिया। गोदाम में चोर टीन शेड तोड़कर रस्सी के सहारे उतरे और सेफ तोड़कर करीब 40 हजार रुपये चोरी कर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
गढ़ रोड पर हरपाल पैलेस के पास दीपक गर्ग की सूर्य स्टील्स के नाम लोहे की दुकान और गोदाम है। मंगलवार की रात दुकान के ताले लगाकर घर लौट आए थे, लेकिन जब वे बुधवार को सुबह दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। चोर गोदाम की टीन शेड उखाड़कर रस्सी के सहारे नीचे उतरकर गोदाम में घुस गए।
उन्होंने बताया कि चोर सेफ में रखे करीब 40 हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोर की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर करीब दो घंटे तक दुकान के अंदर रहे और इसके बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ वरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।