जनपद हापुड़ के पिलखुवा विवेकानंदनगर में बंद मकान का तोला तोडक़र चोर नई हजारों रुपये का सामान चोरी कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।
विवेकानंदनगर निवासी पूनम गोयल का पति से विवाद चल रहा है। जिसके चलते वह मकान का तला लगाकर बच्चों को साथ लेकर गाजियाबाद में रहती और वहीं स्कूल में नौकरी करती हैं।
पूनम ने बताया कि बुधवार को वह करीब 15 दिन बाद मकान पर आई थी। ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो पैरों तले से जमीन निकल गई। उन्होंने बताया कि चोर पीतल के बर्तन, गैस सिलिंडर, चूल्हा, कपड़ा समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए है। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।