जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अपना घर कॉलोनी में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवर चोरी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
अपनाघर कॉलोनी में आशाराम बापू के आश्रम के पास महेंद्र सैनी का मकान है। वे यहां अपने पुत्र अमित और राजीव के परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर बाद करीब चार बजे परिवार के लोग घर पर नहीं थे। एक पुत्र नौकरी जबकि दूसरा पुत्र एक शादी समारोह में गए थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम करने के लिए गए थे।
इस दौरान घर पर ताले लगे हुए थे। घर पर किसी के न होने का फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़ लिए और अंदर घुस गए। चोरों ने आधा घंटे में पूरा घर खंगाल डाला। परिजन लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। लाखों की नकदी और जेवर लेकर चोर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।