हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने पांच दिन पहले मोहल्ला शुक्लान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। इसमें दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 70 हजार रुपये की नकदी व गहने बरामद किए हैं।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार व उनकी टीम ने रोहित उर्फ छोटू निवासी मोहल्ला शुक्लान जटपुरा रोड व दीपांशु निवासी मोहल्ला डबरिया पिलखुवा जिला हापुड़ को जटपुरा रोड से गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने मोहल्ला शुक्लान निवासी कल्लन सिंह के घर से आठ व नौ की देर रात नकदी व गहने चोरी कर लिए थे। अगले दिन सुबह को उठने के बाद कल्लन सिंह को इसकी जानकारी हुई थी। इस संबंध में मकान मालिक ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके अलावा थाना पुलिस ने आरोपी हिमांशु, अमरीश व रोहन निवासी मोहल्ला शुक्लान को क्रमशः गांव जटपुरा से मोदीनगर रोड, गांव खेड़ा गेट के पास व मोहल्ला लखपत की मंढैया कट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए है। आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे।