जनपद हापुड़ के बजघाट गंगानगरी में परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन कराने आया युवक स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया और गंगा में डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है।
हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी मोहनलाल का बेटा महेश उर्फ मोनू (करीब 30 वर्ष) बुधवार को अपने परिजनों के साथ एक मृतक की अस्थि विसर्जन करने के लिए ब्रजघाट आया था। अस्थि विसर्जन कराने के बाद शाम करीब पांच बजे सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से मोनू तेज बहाव में बहने लगा। जिसे बहता देखकर परिजनों समेत अन्य लोगों ने शोर मचाया।
तट पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की। लेकिन कई घंटे तक तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं जानकारी मिलते ही ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव भी पुलिस टीम को साथ लेकर गंगा तट पर पहुंच गए और युवक की तलाश शुरू कराई। लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की मदद से युवक की तलाश कराई जा रही है।