जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पड़ोस का रहने वाला एक युवक रात में प्रेमिका से मिलने आया था परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के बीच वार्ता हुई, और प्रेमी युगल का निकाह करा दिया।
नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक का अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती से करीब पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शनिवार की रात को युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। जहां पर आहट होने के कारण युवती के परिजन जाग गए और युवक को अपने घर में पकड़ लिया।
इसके बाद उसके परिजनों को भी बुला लिया गया। रविवार की दोपहर को दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान युवक और युवती का निकाह कराने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद सादगी से निकाह संपन्न कराया गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।