जनपद हापुड़ में कोतवाली में तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी राम कुमार ने बताया कि जंगल में मजदूरी पर ईख की बधाई की थी मजदूरी के तय कर लिये थे। काम खत्म होने के बाद सारी मजदूरी मिलाकर 1200 रुपये बने थे।
मजदूरी के रुपये मांगने पहुंचा तो 1100 रुपये दिये बाकी बचे 100 मांगने पर गाली गलौच कर मारपीट कर दी। हद तो उस समय हो गई जब कड़ा मारकर सिर फोड़ दिया तो मजदूर लहु लुहान होकर गिर गया।
इसमें भी तसल्ली नहीं हुई और लात घुसों से मारपीट कर अधमरा कर दिया। पीड़ित मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी हैं।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर जसवंत और मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।