जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को पिटाई कर घर से निकाल दिया। वहीं पीड़िता के मायके पहुंचकर भी पिटाई की, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
गांव बहादुरगढ़ निवासी तब्बसुम ने थाने में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि उसका निकाह वर्ष 2019 में दिल्ली निवासी मोहम्मद नाजिम के साथ हुई थी। निकाह के छह माह बाद से ही पति नाजिम ने लग्जरी कार, एसी और चार लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया।
जिसे पूरा करा पाने से उसने स्पष्ट इंकार कर दिया। जिसके बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। जो कई-कई दिनों तक उसे खाना भी नहीं देते थे।
दिसंबर 2022 में पति ने बिना किसी कारण ही उसके साथ अभद्रता और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर ससुरालपक्ष के लोगों ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया।
जिसके बाद से वह मायके में ही रह रही है। 18 सितंबर को पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसके मायके पहुंच गए। जिन्होंने उसे ससुराल चलने के लिए कहा, उसने कार, नकदी और एसी के बिना चलने के लिए कहा, तो आरोपी भड़क गए।
जिन्होंने मायके में ही पिटाई कर उसे घायल कर दिया। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति नाजिम, सास हसीना बेगम, ससुर अब्दुल रज्जाक, ननद नाजिया, जेठ सरफराज, ‘देवर सादान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।