जनपद हापुड़ में कनिष्ठ सदस्य पद हेतु अभिषेक आजाद ने 457 मत पाकर जीत दर्ज की।
जबकि पूजा सिंह को 428, हर्षित जिंदल को 331, डोनिश कुमार जौहरी को 323, भरत कुमार को 319, सोनू कुमार को 304 मत मिले। इन्होंने कनिष्ठ सदस्य के 6 पदों पर कब्जा किया। अभिषेक आजाद को रिकार्डतोड़ मतों से जीत मिली।
हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऐनुल हक और सचिव पद पर नरेंद्र शर्मा ने बाजी मारी। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नंगाड़ों के बीच फूल माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।
कार्यकारिणी का शुक्रवार को चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान व सहायक चुनाव अधिकारी इंतजार अली ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एनेुल हक 457 मत पाकर 78 वोट से जीते।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर सूरज को 429 मत लेकर 64 वोट से जीत दर्ज की। सचिव पद पर नरेंद्र शर्मा को 540 वोट पाकर 249 वोट से नरेंद्र शर्मा ने जीत दर्ज की। सचिव प्रकाशन पद पर विनोद ने 448 वोट पाकर 94 वोट से जीत दर्ज की।
सह सचिव प्रशासन पद हेतु प्रवीन सिंह ने 457वोट पाकर 113 वोट से जीत मिली। सह सचिव पुस्तकालय पद हेतु अमरेश 406 ने वोट पाकर 27 वोट से जीत दर्ज की।