हापुड़ जिले में गज़ब की गर्मी की आग में धधक रहे लोगों पर रविवार को कुदरत ने तरस खा लिया। तड़के तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश ने फिजा में ठंडक घोल दी। बिगड़े मौसम से किसानों के चेहरे पर धान के नुकसान की चिंता दिखाई देने लगी। लेकिन अगले कुछ दिनों मौसम साफ रहने से किसानों को राहत मिल सकती है। वर्षा से मिले सुकून ने इसे भुला दिया।
रविवार सुबह की शुरूआत आसमान में बादलों के साथ हुई जिससे लोगों को पिछले कई दिनों से निकल रही चिलचिलाती धूप से राहत मिली। दोपहर तक धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही। लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश पड़ने लगी। करीब आधा घंटे तक तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि बारिश के बाद भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अलगे कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार है, जिससे किसानों की चिंता कम होगी।