हल्की बूंदाबादी से मौसम और ज्यादा हुआ ठंडा, बदला मौसम का मिजाज
जनपद हापुड़ में मंगलवार का दिन एक बार फिर से लोगों को सर्दी अभी तक बरकरार रहने का अहसास कराता रहा। वही शाम को हुई हल्की बूंदाबादी से मौसम और ज्यादा ठंडा हो गया।
मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कुछ देर के लिए धूप के दर्शन हुए। उसके बाद दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे। दिन भर धूप न निकलने से लोगों को इतनी दिक्कत नहीं हुई जितनी दिक्कत शीत लहर चलने के कारण हुई। शीत लहर के कारण लोग दिन भर परेशान रहे।
पिछले करीब एक सप्ताह से तेज धूप निकलने के कारण दिन में सर्द मौसम से काफी राहत मिल जाती थी और लोगों को लगने लगा था कि अब सर्दी के विदा होने का समय शुरू हो गया है, लेकिन मंगलवार को मौसम के करवट लेने से एक बार फिर से मौसम सर्द हो गया और लोग दिन में भी अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते हुए नजर आए।
शाम करीब सात बजे हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम में और ज्यादा तल्खी आ गई और मौसम विज्ञानियों द्वारा जताए जा रहे बारिश के अनुमान की पुष्टि होती नजर आई।
जनपद हापुड़ के सिम्भावली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अचानक बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव हो गया। पिछले 12 दिनों से मौसम साफ रहने के कारण धूप में तेजी आ गई थी। जिसके कारण लोगों को सर्दी के मौसम से राहत मिल गई थी।