जनपद हापुड़ के धौलाना दौलतपुर ढीकरी में फसलों को तबाह करते गोवंशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत सचिव को सौंपा। ग्राम प्रधान मोनू गौतम ने ग्रामीणों के सहयोग से 18 आवारा गोवंशों को पकड़ कर नंदपुर स्थित गौशाला व 22 सांड पकड़ कर भटैल गोशाला भेजे गए हैं।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धौलाना गुरविंदर सिंह ने बताया कि दौलतपुर ढीकरी के ग्रामीणों द्वारा आवारा गोवंशों को पकड़ने की लगातार मांग की जा रही थी। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए 22 गाय व 18 सांड़ नंदपुर और हापुड़ स्थित गोशाला में भिजवाया गया है।
ग्राम प्रधान मोनू गौतम ने बताया कि आवारा गोवंश फसलों नुकासन पहुंचा रहे थे। जिसकी लगातार प्रशासन से मांग की जाती रही है लेकिन आवारा गोवंशों को पकड़ने में प्रशासन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो ग्रामीणों ने अभियान चलाया और 40 आवारा गोवंश ग्राम पंचायत अधिकारी विकास को सौंपे हैं।