जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बेटी के देवर और ननदोई पर दुष्कर्म के प्रयास और उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी का निकाह मेरठ के मोहल्ला निवासी युवक से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद उसका दामाद मानसिक तनाव में आने से बीमार हो गया। इसका फायदा उठाकर देवर ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसकी शिकायत उसने ससुराल पक्ष के लोगों से की। लेकिन,ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी की पिटाई की और उत्पीडन करने लगे।
आरोपियों की हरकतों से तंग आकर बेटी अपने पति को साथ लेकर मायके आ गई। करीब एक माह पहले उसकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान बेटी का देवर और ननदोई घर आए। जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। जिसके बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराते हुए आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।