हापुड़। सहालग में बर्तन बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार हैं। बाजार में चारों ओर सहालग का रंग छाया है। बाजार में नए डिजाइन वाले बर्तन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। पीतल, तांबा, स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। इस दौरान स्टील के बर्तन और डिनर सेट की मांग ज्यादा बढ़ गई है।
खरीदारों को लुभाने के लिए बाजार में बर्तनों के नए डिजाइन आए है। इनमें ब्रांडेड कंपनियों के कुकर, प्लेट, थाली, लोटा, कटोरी, थाल और डिनर सेट की मांग ज्यादा है। पहले विवाह के दौरान पीतल व फूल के भारी बर्तनों का चलन था। महंगाई के दौर में अब इनकी जगह हल्के वजन वाले बर्तनों ने ले ली है। बाजार में हल्के वजन वाले पीतल के थाल-थालियों की भी खूब मांग है। स्टील के बर्तन पीतल की तुलना में सस्ता होने के कारण बिक रहे हैं। इसमें डिनर सेट लोगों को ज्यादा भा रहा है।
बर्तन व्यापारी योगेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पीतल, तांबा, स्टील, एल्यूमिनियम के दाम में पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में पीतल के बर्तन 650 रुपये, तांबा 950 रुपये, स्टील 200 रुपये और एल्युमिनियम 280 रुपये प्रतिकिलो के भाव से बिक रहे हैं। गर्मी को देखते हुए बाजार में फ्रीज में पानी रखने के लिए स्टील की बोतलों की भी मांग बढ़ी है।
डिनर सेट की खूब हो रही बिक्री :
बाजार में डिनर सेट की खूब मांग है। जिनके घर शादियां हैं वह तरह-तरह के बर्तन के साथ डिनर सेट खरीद रहे हैं। इसके अलावा गिफ्ट देने के लिए भी डिनर सेट की खरीद ज्यादा हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में नौ सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के अच्छी कीमत वाले बोन चायना के डिनर सेट मौजूद हैं।