हापुड़। मुकद्दस रमजान माह में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी रोजा रखकर इबादत में मशगूल हैं। रोजेदारों को न भूख लग रही है और न प्यास। मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, रमजान को लेकर जिले के बाजार सजे हुए हैं।
मुकद्दस महीने रमजान में एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब मिलता है। रहमतों और बरकतों के इन दिनों में रोजेदार न सिर्फ खुदा के लिए अपनी शिद्दत बल्कि इंसानियत के लिए अपनी चाहत भी परखते हैं।
रमजान माह मुस्लिम समाज के लिए बेहद पवित्र महीना होता है। रविवार से रमजान माह की शुरुआत हो चुकी है। बड़ों के साथ बच्चे भी रोजा रख रहे हैं। मस्जिदों में जहां नमाज पढ़कर इबादत की जा रही है, वही घरों में महिलाएं कुरान की तिलावत व नमाज पढ़ रही हैं।
शाम को इफ्तार के लिए दस्तरखान सज रहे और दुआएं मांगी जा रही हैं। मस्जिदों में ईशा की नमाज के बाद तरावीह भी पढ़ी गईं नगर के पुराना बाजार स्थित मरकज मस्जिद, सादात मस्जिद, जामा मस्जिद, एक मिनारा मस्जिद व सराय बसारत अली सहित जिले की सभी नगर व देहात क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ दिख रही है।