हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने फास्ट फूड की दुकान में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्ज़े से नकदी, चोरी का एक गैस सिलेण्डर व अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा ज़िलें में अपराध की रोकथाम और चोरों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने फास्ट फूड की दुकान में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिवम पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम अच्छेजा थाना कोतवाली नगर हापुड को एम-ब्लॉक आनन्द विहार शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने चोर के कब्ज़े से चोरी का एक गैस सिलेन्डर, 2300 रूपये की नकदी और एक अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि हापुड़ नगर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।