हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला है। बेखौफ चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बुधवार की बीती रात बेखौफ चोरों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पोश कॉलोनी में स्थित घर के बाहर खड़ी कार को अपना निशाना बनाया। बेखौफ चोर बड़े आराम से घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर मौके से फरार हो गए।
चोरी की घटना घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग की है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि संबंधित मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।