जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला न्यू गांधी विहार में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बना लिया। चोर मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व लाखों के आभूषण पर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
मोहल्ला निवासी शरद गर्ग ने बताया कि वह सोमवार को अपने परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में गया था। मंगलवार की सुबह मकान का ताला टूटा देख उसके पड़ोसियों ने उसके मकान के ताले टूटने की सूचना उसे दी। पीड़ित परिवार के साथ मकान पर पहुंचा और अपने मकान के ताले टूटे देखे।
पीड़ित ने मकान अंदर जाकर देखा तो सैफ, बेड व अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से 15 हजार रुपये की नकदी, लाखों के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।