हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे-9 किनारे रोडवेज बस स्टैंड परिसर में लगा सरकारी नल दस दिन से खराब है। नल खराब होने से दो दर्जन से अधिक दुकानदारों, राहगीरों और ग्राहकों को पीने के पानी के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद भी पालिका कर्मियों ने अब तक नल को दुरूस्त नहीं कराया है। इससे दुकानदारों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश है।
पारा लगातार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में हलक गीला करने के लिए राहगीरों को पानी का सहारा लेना पड़ता है। पालिका जलकल विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के कारण रोडवेज बस स्टैंड परिसर का सरकारी नल दस दिन से खराब पड़ा है। जिसके कारण लोग पानी पीने को तरस रहे है। दुकानदारों को आरोप है कि पालिका कर्मियों से नल दुरुस्त करने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन, अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
शनिवार को दुकानदार एकत्र देकर पालिका परिसर पहुंचे, और वहां पर मौजूद अधिशासी अधिकारी से नल सही करने की मांग की। इस पर ईओ ने संबंधित कर्मियों को बुलाकर नल दुरुस्त कराने के आदेश दिए। उधर, गढ़ के मेला मार्ग, तहसील मार्ग समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लगे नल वर्षों से खराब हैं। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। गांवों में लगवाए गए सरकारी नल भी बंद पड़े हुए हैं। नलों को रिबोर कराया गया और न ही खराब नलों की मरम्मत कराई गई। जिसका खामियाजा गर्मियों में ग्रामीणों को भुगतना होगा।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की नल खराब होने का मामला शनिवार को ही संज्ञान में आया है। नल सही करने के लिए जलकल विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही नल को सही करा दिया जाएगा।