जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्टेशन पर इंजन के पास की बोगी में शौचालय के पास आचानक धुंआ उठने से यात्रियों व रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
स्टेशन मास्टर चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजकर 23 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची थी।
इसी दौरान एक यात्री ने इंजन के पास जनरल बोगी में शौचालय के पास धुंआ निकलने की ड्राइवर को सूचना दी थी।
जिसके बाद जीआरपी, स्टेशन कर्मियों की मदद से धुंआ पर काबू पा लिया गया। आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई थी।
स्टेशन मास्टर के मुताबिक बोगी की लाइट काटकर यात्रियों को दूसरी जनरल बोगी में शिफ्ट कराकर 7 बजकर 38 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया था।
धुंआ का कारण प्रथम शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। एक घंटा विलंब से चल रही सुहैलदेव एक्सप्रेस को स्टेशन से पहले कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। आरपीएफ बोगी में धुंआ उठने को लेकर जांच कर रही है।