हापुड़ जिले में भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल हैं। राहत के बाद अब गर्मी के तेवर तल्ख होने से लोगों का बुरा हाल है। गर्मी ने सोमवार को एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाए। सूरज की तपिश आग बनकर बरसी। सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 43 डिग्री पहुंच गया। वहीं, अगले दो दिन में तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में लोगों को भयंकर गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा।
मई के बाद जून में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार सुबह चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाओं का प्रकोप शुरू हो गया। सोमवर को सुबह सूरज के उगते गर्मी सितम ढाने लगी। लोगों को तपिश का जबरदस्त अहसास हुआ। दोपहर होते-होते सूरज की तेज किरणों के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर के समय ऐसा लगने लगा कि आसमान से मानो आग बरसने लगी हो। दोपहर को तो लू के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया।
चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई बेदम नजर आया। जरूरी कार्यों से घरों से निकले लोग कपड़ा ढककर बाहर निकले, लेकिन चिलचिलाती धूप और लू के कहर के चलते थोड़ी देर में ही छांव की तलाश करने लगे। गर्मी के कारण गला भी सूख गया और प्यास बुझाने के लिए थोडी देर में पानी का सहारा लेते रहे। लू के कारण दो पहिया वाहनों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।