हापुड़ में ठंड का असर अब कम होना शुरू हो गया है। रोजाना तेज धूप खिल रही है, जिससे दिन से साथ-साथ शाम को भी ठंड से राहत मिल गई है। धूप ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी देखने को मिल रहा है। अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह के बाद दिन में गर्मी बढ़ने से लोग परेशान होने लगे हैं। वहीं बृहस्पतिवार को क्षेत्र का एक्यूआई 344 दर्ज किया गया।
फरवरी के पहले सप्ताह से ही मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया। अब जब आधा फरवरी निकल चुका है। लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। धूप से लोग बचने की कोशिश करने लगे हैं। लोगों को धूप अब सहन नहीं हो पा रही है। थोड़ी देर में ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। बृहस्पतिवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा और सूरज तेजी से चढ़ना शुरू हो गया। ठंड भी कम हो गई। दोपहर को तेज धूप ने पसीने छुड़ा दिए।
हालांकि, मौसम साफ रहने से बाजार में जमकर चहल पहल देखने को मिली। अब आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो जाएगा। वहीं प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। सर्दी का असर भले ही कम हो गया हो, लेकिन प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं है। एक्यूआई लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है। बुधवार को यह 377 था और बृहस्पतिवार को 344 दर्ज किया गया।