जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर और डीएम प्रेरणा शर्मा ने मंगलवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। मेला स्थल की इस बार चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, इस बार मेला गत वर्षों की अपेक्षा अधिक भव्य कराया जाएगा।
मंगलवार को डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने जल्द से जल्द मेला स्थल पर गन्ने की कटाई के आदेश दिए। जिससे मेला स्थल पर बनने वाले अस्थाई मार्गों को समय से तैयार किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले इस बार मेला स्थल की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाए, जिससे भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। इस दौरान डीएम ने वाहन पार्किंग संबंधित जगह भी देखी, जिससे कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन वाहनों को खड़ा होने में परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं श्रद्धालुओं और दुकानदारों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि 17 नवंबर से मेला प्रारंभ होकर 29 नवंबर तक चलेगा, जिसमें तीस लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिनके लिए सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में बैरिकेडिंग, पथ प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं मेले को भव्य तरीके से लगाया जाएगा।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि इस बार कार्तिक मेले को मिलने वाले बजट की निगरानी के लिए समिति का गठन होगा। जो जिला पंचायत द्वारा होने वाले खर्चे और आमदनी की देखरेख करेगी, जिससे एक-एक पैसे का हिसाब रखा जाए। यह समिति जिला पंचायत और जिलाधिकारी के बीच समन्वय का काम करेगी। वहीं जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत द्वारा मस्तराम कुटी से मेला स्थल तक करीब दो किलोमीटर लंबी सडक़ का 7 लाख 70 हजार रुपये की लागत से निर्माण होगा। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। हर बार की तरह गड्ढों की समस्या से निजात मिलेगी।