हापुड/पिलखुवा/ बाबूगढ़। कांवड़ यात्रा शुरू होने में कुछ दिन ही शेष रह गए लेकिन शिवालयों तक जाने वाले मार्ग बदहाल स्थिति में हैं। इन मागों पर गहरे गड्ढे हैं। जबकि, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभाग ने मिलकर अभी मार्गों की मरम्मत नहीं कराई है। सड़कों के गहरे गड्ढे शिवभक्तों की राह में मुसीबत बनेंगे।
जिले में 15 करोड़ से मार्गों की मरम्मत की जा रही है। लेकिन कांवड़ मार्गों की तरफ अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। कांवड़ मार्गों को लेकर कोई तैयारी न करना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। जिले में 12 से अधिक शिवालय ऐसे हैं, जहां शिवरात्रि और महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। इसके बाद भी सड़कों की हालत खराब है।
मार्गों पर बने गहरे गड्ढे उनकी राह में मुश्किल करेंगे। भक्तों को बदहाल सड़कों से ही गुजरने को मजबूर होना पड़ेगा। सड़कों में बने गहरे गड्ढे, उखड़ी पड़ीं बजरी शिवभक्तों की राह में रुकावटें पैदा कर सकती हैं।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। फिर से बैठक बुलाकर और मौके पर निरीक्षण करवाकर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। जिससे कि कांवड़ यात्रा बेहतर तरीके से पूरी हो।