हापुड़। बुलंदशहर रोड की मुख्य सड़क बनने के कुछ दिनों के बाद ही धंसने लगी है। सड़क पर जगह गड्ढे हो गए हैं। वहीं, सड़क की मरम्मत करने की बजाए लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
कुछ साल पहले जल निगम बुलंदशहर ने इस मार्ग पर सीवर की लाइन बिछाई थी। तब से ही सड़क जर्जर स्थिति में है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक साल पहले शासन ने मेरठ-बुलंदशहर मार्ग के चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण के लिए लगभग 47 करोड़ रुपये जारी किए थे। सड़क को एक तरफ से साढ़े सात मीटर चौड़ी करना था। इस चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था सुधरेगी। इसके साथ ही डिवाइडर का निर्माण, बीच सड़क से बिजली के खंभे और तार हटाने का काम भी किया गया था।
सड़क बने हुए लगभग छह माह बीत गए हैं, लेकिन सड़क की स्थिति खराब हो रही है। पिछले कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद सड़क जगह-जगह से धंसने लगी है। यहां तक कि कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में प्रतिदिन आने जाने वाले लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह- ने बताया की कुछ साल पहले जल निगम ने सीवर लाइन डाली थी। उस दौरान पाइप लाइन के आसपास रेत की जगह मिट्टी भर दी गई थी। जिस कारण अब नई सड़क नीचे से धंस रही है। हमने पुरानी सड़क के ऊपर सिर्फ लेयर बिछाई है। मामले में जल निगम के अधिकारियों को सड़क व पाइप लाइन को सही कराने के लिए पत्र भेजा गया है।
जल निगम अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन- ने बताया की चार साल पहले जल निगम बुलंदशहर ने सीवर लाइन डाली थी। जिसे बाद में नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया गया था। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।