जनपद हापुड़ में अब जल्द ही जनपद हापुड़ के हाफिजपुर, क्षेत्र की बृजनाथपुर शुगर मिल को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 19 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
हापुड़-बुलंदशहर हाईवे से सपनावत मार्ग को जोडने वाली ब्रजनाथपुर शुगम मिल क़ो जाने वाली सड़क का जल्द ही चौड़ीकरण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, जिसे जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। हापुड़ बुलंदशहर मार्ग से गांव ब्रजनाथपुर के समीप नहर पटरी से ब्रजनाथपुर शुगर मिल होते हुए सपनावत धौलाना मार्ग के लिए सड़क बनी है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।