हापुड़ के नगर पालिका के वार्ड 12 के मोहल्ला शिवगढ़ी में चावड़ वाले रास्ते का निर्माण पिछले आठ साल से नहीं हो सका है। डूडा से एनओसी न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। बुधवार को सभासद के साथ लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा करते हुए आक्रोश जताया। साथ ही डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
सभासद हंसिका कसाना ने कहा कि पिछले आठ साल से कच्चा रास्ता बनवाने की मांग लगातार की जा रही है। इस रास्ते पर दो मंदिर व तीन स्कूल हैं। रास्ता कच्चा होने के कारण लोगो को आवागमन में परेशानी होती है नगर पालिका से सड़क बनवाने की मांग के बाद जानकारी मिली कि रास्ता डूडा के अंतर्गत आता है।
लेकिन बार-बार कहने के बाद भी डूडा के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिस कारण रास्ते का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि डूडा से एनओसी मिलने पर जल्द ही नगर पालिका इसका टेंडर करा देगी।
बुधवार को सभासद के साथ लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सुरेश, नवदीप, कुलदीप सिंह, अजय कुमार, लक्ष्मण सिंह आदि थे।