जनपद हापुड़ के पिलखुवा में टेक्सटाइल सेंटर में करोड़ों की लागत से दो माह पहले बनी सड़क उखड़ गई हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) एचपीडीए ने सड़क का निर्माण कराया था। उद्यमियों की शिकायत पर ठेकेदार ने सड़क पर पैचवर्क कराकर खानापूर्ति कर दी।
एचपीडीए ने टेक्सटाइल सेंटर में करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण कराया है। उद्यमी पहले से ही ठेकेदार पर मानक के अनुसार सड़क का निर्माण न करने का आरोप लगाते आ रहे है। उनका कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी सड़क के दो माह बाद ही उखड़ने लगी है। अब ठेकेदार सड़क पर पैचवर्क कराकर खानापूर्ति कर रहा है।
प्राधिकरण के सहायक अभियंता बीएस विष्ट ने बताया कि जलभराव के कारण कुछ जगह सड़कें उखड़ गई है, जिन्हें सही कराया जा रहा है। कहीं और भी सड़क उखड़ी हैं, तो उसे भी ठीक कराया जाएगा।