जनपद हापुड़ में रेलमार्ग पर ट्रेनों की चाल पूरी तरह बिगड़ चुकी है। बारिश के कारण ट्रेनों की चाल पर असर पड़ा है। ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बारिश से पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी परेशानी बढ़ने लगी है। जगह-जगह रेलवे लाइनों पर पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है और रफ्तार धीमी हो गई है।
बुधवार सुबह दिन निकलते ही बारिश होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई। जिसके कारण प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ढाई घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, मेरठ से खुर्जा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची।
इसके अलावा बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, खुर्जा से चलकर मेरठ को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक घंटे, बरेली से चलकर भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, लखनऊ से चलकर मेरठ को जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।