हापुड़। धीरखेड़ा ग्रामीण और औद्योगिक बिजलीघरों में वीसीबी मशीनों पर हो रहे काम की वजह से रविवार को इससे संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ढाई घंटे तक बंद रही। इससे लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा। वहीं, दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़ी बुलंदशहर रोड के मोहल्लों की सप्लाई भी सोमवार को बाधित रहेगी। जिस कारण उपभोक्ता कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहने से गर्मी में परेशान होगे।
इन दिनों प्रचंड गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। दिन के अलावा रात में भी गर्मी बरकरार है। इसी बीच बिजली बाधित होने से लोग परेशान है। धीरखेड़ा ग्रामीण बिजलीघर से धीरखेड़ा, नया गांव, बवनपुरा समेत पांच गांवों को आपूर्ति दी जाती है। साथ ही औद्योगिक बिजलीघर से धीरखेड़ा के पूरे औद्योगिक क्षेत्र को आपूर्ति मिलती है।
ग्रामीण बिजलीघर की वीसीबी मशीन में फाल्ट के कारण सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक सप्लाई बाधित रही। इसके साथ ही धीरखेड़ा औद्योगिक बिजलीघर की वीसीबी मशीन पर भी मरम्मत कार्य किया गया। दोपहर 12 बजे से औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई भी बाधित रही।
उधर, बिजनेस प्लान के तहत सोमवार को बुलंदशहर रोड पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य होगा। जिस वजह से दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर तीन और पांच से जुड़े राजीव विहार, छज्जुपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा, कोठीगेट, पीरबाउद्दीन के करीब तीन हजार घरों की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होगी। लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ेगा।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की धीरखेड़ा के ग्रामीण और औद्योगिक बिजलीघर में वीसीबी 6 मशीन का कार्य किया गया। जिस कारण कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही।