हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में करीब ढाई माह से सचिव और एक साल से ओएसडी की नियुक्ति नहीं हुई है। दोनों ही पद खाली होने से प्राधिकरण के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा कई अधिकारियों के पद खाली हैं। जिसके कारण विकास की बड़ी योजनाएं अटकी हुई हैं।
करीब ढाई माह से सचिव का महत्वपूर्ण पद खाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्थानांतरण होकर आए सीपी त्रिपाठी कुछ माह तक ही हापुड़ प्राधिकरण में सचिव के पद पर रहे। बिना बताए अनुपस्थित रहने के कारण शासन ने उन्हें हटा दिया था। अब इन्हें शासन ने लखनऊ प्राधिकरण से संबद्ध कर दिया है। इनके स्थान पर अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता को प्रभारी सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था, लेकिन यह भी एक खानापूर्ति जैसा है। क्योंकि प्रवीण गुप्ता राजस्व संबंधी कार्य नहीं कर सकते हैं।
जबकि, प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन गौड़ कई बार शासन को पत्र भेजकर स्थाई सचिव की मांग कर चुके हैं। वहीं, ओएसडी का महत्वपूर्ण पद भी एक साल से रिक्त है। ओएसडी भी सचिव के साथ मिलकर विकास कार्यों को पूरा करते हैं।
प्रभारी सचिव एचपीडीए प्रवीण गुप्ता- ने बताया की प्राधिकरण के सचिव ओएसडी तथा अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। ताकि जल्द से जल्द रुके हुए विकास कार्यों को समय से पूरा किया जा सके।