हापुड़ के गांव लुखराड़ा में बदहाल तालाब के कारण परेशानी झेल रहे ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। सीएसआर (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) फंड से तालाब का जल्द ही जीणोद्धार कराया जाएगा, इसमें करीब 20 लाख रुपये की लागत लगेगी। तालाब के चारों तरफ पौधरोपण होगा।
गांव लुखराड़ा स्थित तालाब की हालत पिछले काफी समय से बदहाल है। तालाब ओवरफ्लो रहने के कारण ग्रीमणों को गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। तालाब में दलदल की स्थिति होने के कारण मवेशी में इसमें फंसकर अपनी जान गवां चुके हैं। इस संबंध में ग्रग्रीमणों द्वारा अनेक बार प्रशासन से भी समाधान की गुहार लगाई गई थी।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने इस तालाब का जीर्णोद्वार कराने का निर्णय लिया है। तालाब की सफाई कर पहले इसकी खुदाई कराई जाएगी, इसके बाद पानी भरा जाएगा। इसके साथ ही तालाब के चारों तरफ फैसिंग कराकर पौधरोपण होगा, जिससे मवेशी भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
पौंडमैन के नाम से प्रसिद्ध रामवीर तंवर ने बताया कि गांव में करीब 25 बीघा भूमि में तालाब बना हुआ है, जो बदहाल अवस्था में है। कई बार शिकायत के बाद अब सीएसआर फंड से तालाब के जीर्णोद्वार का निर्णय लिया गया है। तालाब के चारों तरफ पेड़ पौधे भी लगेंगे, जिससे तालाब का सुंदरीकरण होगा। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और गंदगी भी दूर होगी।