जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में छह वर्ष तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली युवती ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचकर आरोपी को माफ करने की मांग की है। लेकिन दुष्कर्म मामले में नया मोड़ देखक कर पुलिस भी हैरान रह गयी। युवती का कहना है कि आरोपी ने उससे शादी कर ली है और वह उसके साथ रहना चाहती है।
नगर निवासी युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का आरोप था कि करीब छह साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद पड़ोसी युवक ने उससे दोस्ती की। जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। आरोपी छह वर्ष से निरंतर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। जिसने दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
पुलिस ने युवती को ब्यान के लिए बुलाया, जिस पर वह महिला के साथ कोतवाली पहुंच गई। जहां पूछताछ के दौरान बताया कि महिला उसकी सास है, वहीं आरोपी युवक ने भी गाजियाबाद के न्यायालय में शादी कर ली है। जिसने कहा कि वह अब किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहती है। युवती की यह बात सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि युवती ने युवक पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब वह शादी करने के बाद कोतवाली आई है, युवती को बयान करने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके बाद जो भी आदेश होगा, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।