हापुड़- आगामी त्यौहार होली और ईद के मद्देनजर हापुड़ पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। होली और ईद के त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा सतर्कता बर्ती जा रही है।
होली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ज़िलें की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। ज़िलें के थाना बहादुरगढ़, थाना हापुड़ देहात और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और अपने-अपने क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिस ने होली और ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।