हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बलकटी से युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी पीड़ित युवक द्वारा 3 मई को थाने पर तहरीर देते हुए बताया गया था कि वह गांव में स्थित मूलचंद शर्मा की डेयरी पर दूध डालने के लिए गया था। ज़ब वह वापस लौट रहा था तभी रास्ते में चार युवकों ने उसे रोक लिया और उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर सम्बंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी शिवम् शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी गांव नूरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को बागडपुर-छावनी रोड महेन्द्र फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बलकटी बरामद हुई है। उन्होंने बताया की पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।