हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रविदास चौक पर स्थित शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग का विरोध करने पर दलित युवक के साथ धारदार हथियार और बोतल से मारपीट कर जानलेवा हमला करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में फरार आरोपी सेल्समेन को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए बताया गया था कि थाना क्षेत्र के रविदास चौक स्थित शराब के ठेके पर बियर लेने गया था। ठेके पर ओवर रेटिंग का विरोध करने पर ठेके के सेल्समैन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित दलित युवक पर धारदार हथियार और बोतल से उसके सर पर हमला कर दिया।
जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
सोमवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ठेके के सेल्समैन शेरा उर्फ राहुल पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को मीरा की रेती बैरी के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।