जनपद के लोगों ने हर क्षेत्र में चमकाया हापुड़ का नाम
जनपद हापुड़ के लोगों ने हर क्षेत्र में हापुड़ के नाम को चमकाया है। क्रिकेट, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में हापुड़ का नाम रोशन किया गया है।
गांव धनौरा निवासी कार्तिक त्यागी ने हापुड़ के नाम को देश और दुनियाभर में चमकाया है। कार्तिक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह कई मैचों में गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर नाम चमका चुके हैं। कार्तिक की सफलता पर पूरे जनपद को गर्व है।
पारुल त्यागी ने कई पुरस्कार जीतकर नाम चमकाया श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ की प्रधानाचार्या पारूल त्यागी कई पुरस्कार प्राप्त कर जनपद का नाम चमका चुकी हैं। वह गाइड की कमिश्नर हैं। वह अनेक निर्धन कन्याओं को शिक्षित करने के लिए आर्थिक मदद कर चुकी हैं।
जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका अरुणा राजपूत को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें मुख्यमंत्री ने लखनऊ में पुरस्कार दिया था। अरुणा बच्चों के अभिभावकों को साक्षर बनाने का कार्य भी कर रही हैं।
हापुड़ के गांव नली हुसैनपुर निवासी नदीम ने ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में चोरी से बचाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाई है। वह कई बार मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। तत्कालीन डीएम अनुज सिंह भी नदीम की प्रशंसा कर चुके हैं।
हापुड़ के गांव वझीलपुर निवासी ज्ञानेंद्र त्यागी की पत्नी सारिका त्यागी ने प्रदेश में सबसे ज्यादा सरसो का उत्पादन कर पुरस्कार जीता है। एक लाख रुपये का पुरस्कार उन्हें लखनऊ में मिला है। जनपद के अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।