हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। उत्तर प्रदेश में विकास की दिशा में एक जरूरी कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारों के निर्माण की योजना बनाई है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए सदरपुर, भैना, चुचावली समेत अन्य गांवों के किसानों की करीब 118 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। लेकिन अभी तक करीब 18 एकड भूमि का ही अधिग्रहण हो सका है। वहीं किसानों में सर्किल रेट को लेकर असंतोष की स्थिति है। जिससे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है।
जनपद मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भैना, सदरपुर, चुचावली, वहापुर ठेरा में औद्योगिक शहर बसाए जाने की शासन की योजना है। औद्योगिक गलियारे की स्थापना से क्षेत्र में आर्थिक विकास को नया प्रोत्साहन मिलेगा। विभिन्न उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ होगा।
इसके अनुसार यूपीडा और हापुड़ जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं। औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए इन गांवों की करीब 118 एकड़ भूमि को चिह्नित किया गया है। जिसके अधिग्रहण की प्रकिया चल रही है।
अधिकारी गांवों में पहुंचकर किसानों से वार्ता कर उन्हें अपनी जमीनों के बैनामे कराने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं, इसके बावजूद भी अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी नहीं आ रही है। अभी तक करीब 18 एकड़ भूमि ही अधिग्रहीत की जा सकी है। वहीं, किसान मुआवजे से भी संतुष्ट नहीं हैं, जो सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले के मुकाबले क्षेत्र में जमीनों के दाम तेजी से बढ़े हैं। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा तय सर्किल रेट के अनुसार ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।