मौसम में बदलाव के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे मे मुंह में छाले और गले का दर्द मरीजों को ज्यादा परेशान कर रहा हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों पर इसका असर अधिक है, खानपान भी मुश्किल हो रहा है।
सीएचसी के ईएनटी डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बुखार के मरीज बढ़े हैं। बुखार और दर्द से राहत के लिए बिना चिकित्सकीय सलाह के प्राय: लोग दवा भी ले लेते हैं। इसके कारण दवा के दुष्प्रभाव से भी कभी-कभी छाले निकलते हैं।
बुखार के साथ मुंह में छाले और गले के दर्द से मरीज परेशान हैं। र्ईएनटी डिपार्टमेंट में करीब 80 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जबकि पंद्रह दिन पहले तक यह संख्या 30 से 40 तक रहती थी।
सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.समरेंद्र राय का कहना है कि ओपीडी में इन दिनों करीब 100 बच्चे आ रहे हैं, जिसमें 20 से 25 के गले में दर्द, मुंह में छाले निकलने की समस्या मिल रही है। मुंह में छाले होने पर व्यक्ति न कुछ खा पाता है न पी पाता है। गले में छाले होने पर अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। बदलते मौसम में बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनको बहुत गर्म और बहुत ठंडी चीज खिलाने से बचना चाहिए।