जनपद हापुड़ में आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। हाईवे व शहर की सड़क केसरिया रंग में रंगने लगी है।
महाशिवरात्रि पर हरिद्वार व गढ़ गंगा से कांवड़ लाने वालों की संख्या सावन की संख्या में कम होती है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले हाईवे व सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है।
कांवड़ यात्रा का आरंभ होते ही सड़कों पर केसरिया रंग रंगने लगा है। सड़कों पर बोल-बम बम-बम के जयकारे गुंज रहे है। कांवड़ियों की सेवा के लिए शहर के फ्री गंज रोड पर शिविर खुल चुका है, जहां बाबा के भक्तों के लिए खान-पान, चाय-नाश्ता, मेडिकल सुविधा, रहन की सुविधा उपलब्ध हैं।
तीन जोन में बांटा जिला अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्ययान ने महाशिवरात्रि को लेकर जनपद को तीन जोन में बांट दिया है। हापुड़ तहसील प्रभारी एसडीएम सुनीता सिंह, गढ़मुक्तेश्वर में एसडीएम विवेक कुमार यादव व धौलाना तहसील में एसडीएम दिग्विजय सिंह को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।