हापुड़ जिले की तीनों लोकसभा सीटों के लिए बुधवार (आज) शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। अंतिम दिन चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई। प्रत्याशी गुपचुप तरीके से जरूर गली-गली में जाकर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वोट मांगते नजर आएंगे। हालांकि गर्मी के कारण चुनाव प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए चुनौती होगा।
तीनों लोकसभा सीटों से जुड़े हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। अधिक मतदान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन कमर कस चुका है। 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए हो रहे प्रचार-प्रसार का शोर आज बुधवार शाम 6 बजे से अधिकृत रूप से थम जाएगा। जिसके बाद सियासी दलों की कारों के काफिले, लाउडस्पीकर का शोरगुल और गली-मोहल्लों में होने वाली नुक्कड़ सभाओं पर रोक रहेगी।
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार रुक जाता है। इसके बाद यदि कोई प्रचार करता है तो फिर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।
26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर नवीन मंडी में तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंडी में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा होने के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर विधानसभा क्षेत्र वार टेबल लगवा दी गई हैं।