जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ मेरठ मार्ग झड़ीना 8.200 किमी प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मध्य गंग नहीं की पटरी पर सड़क का निर्माण कराया गया दो महीना में ही सड़क टूट गई।
गढ़, अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने हापुड़ मेरठ दो जिलो को आपस में जोड़ने तथा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों को राहत पहुंचाने के लिए सड़क का निर्माण कराया।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय कि वित्त पोषित परियोजना में 8.200 किमी सड़क 366.83 लाख रुपये की लाग से दो महीना पहले ही तैयार हुई।
सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता कि सड़क जगह जगह से टूट गई और वाहन लहराकर चलते है। सड़क पर कई हादसे हो चुके है गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
सड़क में घटिया सामग्री की करायेंगे जांच जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू का कहना है कि गढ़ अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सड़क का निर्माण कराया। नव निर्मित सड़क दो महिना में ही टूट गई।
सांसद गढ़ अमरोहा-कुंवर दानिश अली ने बताया कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना में गढ़ मेरठ मार्ग से झड़ीना तक क्षेत्रवासियों के लिए 366.83 की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया।
पीएमजीएसवाई खंड हापुड़ ने सड़क का निर्माण कराया था घटिया सामग्री लगाये जाने तथा सड़क मानकों के अनुरुप न बनाये जाने की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।